आज देश में रामनवमी के त्योहार की धूम है। राम मंदिर अयोध्या में भी रामनवमी उत्सव मनाया जा रहा है। आज रामलला का सूर्य तिलक होगा। दोपहर 12 बजे के करीब 3 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला की ललाट पर पड़ेंगी और उनका सूर्य अभिषेक होगा। वहीं राम मंदिर में चल रहे रामनवमी उत्सव का आज सीधा प्रसारण भी होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किए
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से उत्सव की लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किए हैं। ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या नगर निगम राम मंदिर में रामनवमी समारोह के लाइव प्रसारण के लिए पूरे अयोध्या में लगभग 100 LED स्क्रीन लगाई गई हैं, जिन पर श्रद्धालु रामनवमी उत्सव लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा यूट्यूब सहित ट्रस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाइव प्रसारण होगा।जारी की गई एडवाइजरी
16 से 18 अप्रैल के बीच रामलला के दर्शन और आरती के लिए होने वाली स्पेशल पास बुकिंग कैंसिल कर दी गई है।
सभी श्रद्धालुओं को राम मंदिर में एंट्री करने के लिए अन्य भक्तों की तरह नियमों का पालन करना होगा।
आज भक्त रात 11 बजे तक राम मंदिर आकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
आज रामलला का दरबार श्रद्धालुओं के लिए करीब 20 घंटे खुला रहेगा।
दर्शन के दौरान भक्त अपने मोबाइल फोन और कीमती सामान न लाएं।
Comments (0)