Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। जिस समय पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है, उसी समय देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने ऐलान कर दिया है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार देर शाम को 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, लेकिन पार्टी की लिस्ट सामने आते ही बीजेपी में हलचल मच गई, टिकट न मिलने पर कई नेता नाराज हो गए।
समर्थक खुश
सावित्री जिंदल की इस अनाउंसमेंट के बाद उनके समर्थक खुश हैं और अपने नेता की जीत का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, सावित्री जिंदल मशहूर उद्योगपति और कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। वह राजनीति में काफी एक्टिव हैं और हिसार के लोगों से उनका काफी लगाव रहा है। ये ही वजह है कि जब बीजेपी ने उनका टिकट काटा तो उनके समर्थक पार्टी से नाराज हो गए और उन्होंने सावित्री से निर्दलीय चुनाव लड़ने की अपील की। लोगों की मांग को देखते हुए सावित्री ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
सावित्री जिंदल ने क्या कहा
सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद कहा , मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हूं। हिसार की जनता जो कहेगी मैं वो करूंगी। उन्होंने इस बात के संकेत भी साफ दे दिए हैं कि वो चुनाव लड़ेंगी और कहा, हिसार की सेवा करने के लिए मैं चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में सिर्फ मैं अपने बेटे का चुनाव प्रचार करने गई थी, मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की।
2005 में की थी राजनीति में एंट्री
दरअसल, सावित्री जिंदल हरियाणा की राजनीति में नया नाम नहीं है। उन्होंने अपने पति ओमप्रकाश जिंदल की मौत के बाद हिसार से 2005 में उपचुनाव जीतकर राजनीति में एंट्री की थी। उन्होंने साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर हिसार विधानसभा का चुनाव लड़ा था और वह जीत गई थीं।2013 में हरियाणा की कांग्रेस सरकार में सावित्री जिंदल कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं। 2014 का विधानसभा चुनाव भी उन्होंने कांग्रेस के टिकट से लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में वह हार गई थीं। लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी।
Comments (0)