पंजाब सरकार ने मोहाली में टूरिज्म समिट का आयोजन किया। इस समिट का उद्घाटन पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया। इस समिट के अवसर पर पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान भी मौजूद रहीं, जबकि चीफ गेस्ट के रूप में जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा भी पहुंचे। इस समिट में पंजाब के रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब जिले में मौजूद हड़प्पा के पुरातन जगहों का जिक्र किया गया। महाभारत के पांडवों से संबधित पठानकोट के शिवा मंदिर की गुफा से लेकर अमृतसर के राम तीर्थ मंदिर का भी जिकर किया गया।
पंजाब की खुबसूरती पूरी दुनिया तक पहुंचे
अनमोल गगनमान ने कहा कि, धार्मिक टूरिज्म में पंजाब सबसे आगे है। एक लाख से अधिक श्रद्धालु रोज स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने आते हैं। 25 हजार से अधिक लोग बॉर्डर पर रीट्रीट सैरेमनी देखने पहुंचते हैं। पंजाब खुशियां बांटने वाली धरती है। यहां की ऊर्जा अलग है। वहीं कपिल शर्मा ने कहा कि मैं पंजाब में पैदा हुआ और इतने साल मेरी जिंदगी पंजाब में बीती। मैं पिछले 15 साल से बॉम्बे में रह रहा हूं। इस समिट में आने के बाद ही मुझे पता चला कि पंजाब में ये सारी जगहें भी हैं। मैं चाहता हूं कि पूरी दुनिया से आकर लोग पंजाब को जानें और पंजाब की खुबसूरती पूरी दुनिया तक पहुंचे।भारत एक अंगूठी है तो पंजाब उसमें जड़ा हुआ एक नग
सीएम भगंवत ने कहा कि ''भारत एक अंगूठी है तो पंजाब उसमें जड़ा हुआ एक नग है। पंजाब की संस्कृति और विरासत बहुत महान है और हमारा उद्देश्य है कि पंजाब की विरासत दुनिया तक पहुंचे। गुरू नानक देव जी ने पंजाबियों को लंगर प्रथा सिखाई जो कभी खत्म नहीं होगी। पंजाबी खाना और पंजाबी गाना हर जगह फेमस हो चुका है।पंजाबी बैकग्राउंड पर बनी फिल्मों का हुआ जिक्र
वहीं इस समिट में पंजाबी बैकग्राउंड पर बनी फिल्मों और पंजाबी कलाकारों का भी जिक्र किया गया। इसमें दिलवाले दुलहनियां ले जाएंगे, लाल सिंह चड्ढा, वीर जारा, जैसी कई फिल्मों पर चर्चा की गई। वहीं, पंजाबी कलाकारों कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, गिपी गरेवाल, गुरदास मान , एपी ढिलो और बी पराक का भी खास तौर पर जिक्र किया गया।Read More: अंडमान सागर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Comments (0)