जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। मोदी सरकार के 11 साल होने पर जब उनकी राय ली गई तो अब्दुल्ला ने कहा कि, पीएम मोदी का 11 साल का कार्यकाल अच्छा रहा है। कई क्षेत्रों में विकास देखने को मिला है। जम्मू-कश्मीर में भी ये तरक्की दिख रही है। आजादी के 75 साल बाद अब घाटी भी सीधे दिल्ली से जुड़ गया है। प्रधानमंत्री मोदी दो बार लगातार चुने गए हैं। देखें इस टर्म में कितना होता है।
सबसे ज्यादा तरक्की जम्मू-कश्मीर में हो
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर में जितनी डेवलपमेंट हो वो कम है। अब्दुल्ला ने अपने बयान में आगे कहा कि, जिस तरह का जंग हम लड़ रहे हैं, जिस तरह से हालात को बिगाड़ने के लिए हमारा पड़ोसी मु्ल्क तमाम कोशिशें कर रहा है, हम इसकी कोशिश करनी होगी कि सबसे ज्यादा तरक्की जम्मू-कश्मीर में हो।
टूरिज्म को धक्का तो पहुंचा है
इसके साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, टूरिज्म को तो धक्का पहुंचा है। इससे कोई इनकार नहीं कर सकता लेकिन कोशिश हमारी है कि आहिस्ता-आहिस्ता ठीक हो जाए। उन्होंने आगे कहा कि, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। इसी तरह बना रहे यही हमारी कोशिश होनी चाहिए।
Comments (0)