देश में 1 जून से कई नियमों में बदलाव हो गया है। जिसमें कुछ नियम ऐसे हैं, जिसमें आपको ज्यादा जेब ढीली करना पड़ सकती है।
गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ बदलाव
हर माह गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। इसी के चलते 1 जून को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 70 रुपये की कटौती की गई है। यह लगातार तीसरी बार है जब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम हुए हैं। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
नाबालिग पर 25 हजार रुपये जुर्माना
आज से देशभर में न्यू ड्राइविंग लाइसेंस रूल्स लागू हो गया है। जिसमें ट्रैफिक रूल्सह तोड़ने पर मोटे जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसी के तहत नाबालिग के गाड़ी चलाते पाए जाने पर 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
फ्री में करा सकेंगे आधार कार्ड अपडेट
अब आधार कार्ड धारक 14 जून तक फ्री में अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकेंगे। UIDAI ने फ्री आधार कार्ड अपडेट सुविधा की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। हालांकि यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन आधार अपडेट करवाने पर ही मिलेगी। ऑफलाइन के लिए आपको निर्धारित शुल्क चुकाना होगा।
Comments (0)