लोकसभा चुनाव के लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। सभी नेता अपनी पार्टी और उम्मीदवार के पक्ष में महौल बनाने में लगे है। इसी क्रम में हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो किया। नैनीताल प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो निकाला। नैनीताल से अजय भट्ट बीजेपी के प्रत्याशी है। ऐसे में सीएम धामी के रोड शो में जनसैलाब उमड़ा।
सीएम ने अजय भट्ट के समर्थन में रोड शो किया
आपको बता दें कि, हल्द्वानी में प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री और नैनीताल लोकसभा से प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में रोड शो किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और शहर के लोग शामिल हुए। राज्य के मुख्यमंत्री का रोड शो कालाढूंगी चौराहे से तिकोनिया चौराहे तक निकला।
सीएम ने जनता से मतदान करने की अपील की
इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र के पर्व पर बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दिन-रात देश के लिए काम करते हैं और लोगों का एक वोट देश को फिर से नई दिशा और नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड से पांचो सीट भाजपा जीतने जा रही है चार जून को ऐतिहासिक नतीजे आएंगे।
Comments (0)