नई दिल्ली, क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा चुनाव को लेकर गठबंधन आकार ले सकता है? पिछले दो दिनों में पार्टी के भीतर हलचलों को लेकर इस बात की खासी चर्चा इसलिए जोरों पर है क्योंकि हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी आम आदमी पार्टी के साथ आगे गठबंधन को लेकर बातचीत करेगी क्या। जिसे लेकर बाबरिया ने कहा कि AAP के साथ कांग्रेस की कुछ बातचीत तो हो रही है, लेकिन अभी कुछ निश्चित नहीं हुआ है। इस तरह की खबरें हैं है कि राहुल गांधी इस तरह के गठबंधन के इच्छुक हैं और हरियाणा के नेताओं से इस बारे में रायशुमारी की गई है।
लोकसभा चुनाव के बाद क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा। कांग्रेस और AAP दोनों की ओर से अभी कुछ भी खुलकर नहीं कहा जा रहा है लेकिन चर्चा जोरों पर है कि जल्द एक मीटिंग में इस बारे में फैसला हो जाएगा। कांग्रेस की स्थिति मजबूत है तो सवाल ये भी हैं कि फिर गठबंधन की बात क्यों?
Comments (0)