भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और सांसद साक्षी महाराज ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हुई हिंसा पर बड़ा दावा किया है। महाराज ने कहा है कि, पीएम मोदी की वजह से वहां के हिन्दुओं की जान बची। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ बहुत ही चिंता का विषय है। वहां की घटनाएं बहुत दर्दनाक हैं। वहीं आगे बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि, अगर मैं एक शब्द ये कहूं कि, तो बांग्लादेश के हिंदुओं को मोदी ने बचा लिया। दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि, अल्पसंख्यकों को लेकर दिन रात माथा छाती पीटने वाले चुप हैं।
विपक्ष पर बरसे बीजेपी नेता साक्षी महाराज
बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, अखिलेश यादव और राहुल गांधी समेत पूरा INDIA गठबंधन जो अल्पसंख्यक की चर्चा तो करता है लेकिन बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के पक्ष में आज तक इनका कोई खुला स्टेटमेंट नहीं आया। उन्होंने आगे कहा कि, ये बात हिंदुस्तान की जनता को समझना चाहिए कि, आखिरकार उनका पक्षधर उनकी रक्षा करने वाला कौन है।
हिंदू घटा तो पीटा, हिंदू घटा तो देश बटा
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं हिंदू घटा तो पीटा, हिंदू घटा तो देश बटा इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है। संगठित रहने की आवश्यकता है और आज मोदी जी ने बांग्लादेश की हिंदुओं को बचाया। वहीं पश्चिम बंगाल मामले पर बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा कि, वहां की लड़ाई को लड़ रहे हैं तो जनता को ध्यान देने की आवश्यकता है।
Comments (0)