रीवा जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शीतलहर के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोल्ड वेव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
रीवा कलेक्टर का आदेश
रीवा कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय, निजी, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, CBSE, ICSE और माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में तीन दिनों का अवकाश रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
परीक्षाएं यथावत, शिक्षक रहेंगे उपस्थित
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पहले से निर्धारित परीक्षाएं, आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियां और अन्य महत्वपूर्ण कार्य तय कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होंगे। छुट्टी के दौरान भी शिक्षक और स्कूल स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और अपने आवश्यक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
रीवा में शीतलहर का असर
रीवा जिले में दिन का अधिकतम तापमान लगभग 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि रात का तापमान गिरकर 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिले के अधिकांश इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है। तेज ठंड और मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए ही जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों के लिए अवकाश का निर्णय लिया है।
Comments (0)