पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आरा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मर्द का एक पैर 24 घंटे जेल में होता है, हम डरने वाले नहीं, लड़ने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मैं ऊपर वाले के अलावा और किसी से नहीं डरता।
मर्द का एक पैर 24 घंटे जेल में होता है
वहीं इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन पत्रकारों के सवालों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि, हम अपमान का हिसाब करते हैं और एहसान भी सूद समेत वापस करते हैं। इसके अलावा वहां पूर्व सांसद ने कहा कि, आनंद मोहन किसी से डरने वाला नहीं है। डर जिससे डरता है, उसका नाम आनंद मोहन है, जो डर गया मानो मर गया। मोहन जेल में बिस्तर छोड़ कर आया है। मर्द का एक पैर 24 घंटे जेल में होता है। हम डरने वाले नहीं, लड़ने वाले हैं। मैं ऊपर वाले के अलावा और किसी से नहीं डरता।
मैं अमित शाह से नहीं डरता हूं
वहीं आगे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मैं अमित शाह से नहीं डरता हूं। डर गया तो आनंद मोहन कैसा। आपको बता दें कि, पूर्व सांसद आनंद जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आरा के नागरिक प्रचार सभागार में पहुंचे थे। कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा था। वहीं बीच-बीच में कार्यक्रम को लेकर वे अपने समर्थकों पर गुस्सा करते रहे।
Comments (0)