नई दिल्लीग, लोकतंत्र के महापर्व की बेला है। देश की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए हरसंभव इंतजाम किए हैं। उधर, राजनीतिक दल भी एक-एक मतदाता को मतदान केंद्र पर पहुंचाने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। लगातार दो लोकसभा चुनाव जीतकर तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आने की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी के लिए पहले चरण का मतदान काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल, आज जिन राज्यों में मतदान हो रहे हैं, उनमें तमिलनाडु भी शामिल है जहां की सभी 39 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी दक्षिण के इस राज्य का दुर्ग नहीं भेद पाई थी। बीजेपी ने इस बार खुद के लिए 370 सीटें और अपने गठबंधन एनडीए के लिए 400 पार का नारा दिया है।
बीजेपी को 400 पार के लक्ष्य को पाने के लिए 7 चरणों के चक्रव्यूह के पहले द्वार को भेदना होगा।
Comments (0)