दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में गर्मी का सितम जारी है। राजस्थान के चुरू और हरियाणा के सिरसा में तो मंगलवार (28 मई, 2024) को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में तो 49 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।
मई महीने के ज्यादातर दिनों में गर्मी जारी रही। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर जून में कैसा मौसम रहेगा? क्या जून में गर्मी से राहत मिलेगी? इस बीच मौसम विभाग ने इन सवालों के जवाब देते हुए बताया कि जून में भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव की संभावना रहेगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि जून में देश के अंधिकाश राज्यों में लू चलेगी। आईएमडी ने कहा, "दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों को छोड़कर जून में देश के अधिकांश हिस्सों में मासिक अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में गर्मी का सितम जारी है। राजस्थान के चुरू और हरियाणा के सिरसा में तो मंगलवार (28 मई, 2024) को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में तो 49 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।
Comments (0)