देशभर के सरकारी बैंकों में आज कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कामकाज प्रभावित रहेगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने आज एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। यूनियन की प्रमुख मांग 5-डे वर्किंग सिस्टम लागू करने को लेकर है। हड़ताल के कारण बैंकों में नकद लेनदेन, चेक क्लियरेंस और अन्य जरूरी सेवाएं बाधित रहने की संभावना है।महीने के चौथे शनिवार (23 जनवरी), रविवार (25 जनवरी) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी के बाद यह लगातार चौथा दिन होगा, जब सरकारी बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा। हालांकि, बैंकों की ओर से शाखाएं बंद रखने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, प्राइवेट बैंकों में आज कामकाज सामान्य रहेगा, क्योंकि वे UFBU का हिस्सा नहीं हैं।
क्यों हड़ताल पर हैं बैंक कर्मचारी?
बैंक यूनियनों और सरकार के बीच विवाद की मुख्य वजह शनिवार की छुट्टी को लेकर है। बैंक कर्मचारी लंबे समय से ‘5-डे वर्क वीक’ यानी सप्ताह में केवल पांच दिन काम करने की मांग कर रहे हैं। मार्च 2024 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और यूनियनों के बीच हुए 12वें द्विपक्षीय समझौते में सभी शनिवारों को अवकाश देने पर सहमति बनी थी।हालांकि, इस समझौते के बावजूद सरकार की ओर से अब तक इसे लागू करने संबंधी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। यूनियनों का कहना है कि वे संतुलित कार्यप्रणाली की मांग कर रहे हैं और इसके बदले हर कार्यदिवस में 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को भी तैयार हैं। फिलहाल, बैंकों में केवल महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही अवकाश रहता है। यूनियन चाहती है कि सरकार 5-डे वर्किंग सिस्टम को लेकर जल्द से जल्द आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करे।
Comments (0)