दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना तब हुई जब ट्रेन अलीगढ़ से गुजर रही थी।ट्रेन को रोककर जांच की गई और कुछ न मिलने के बाद करीब 31 मिनट बाद इसे आगे बढ़ाया गया।अलीगढ़ आरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया, तेजस राजधानी ट्रेन दिल्ली से पटना जा रही थी। हमें दिल्ली कंट्रोल रूम से ट्रेन में बम की धमकी की सूचना मिली।
31 मिनट रुकी ट्रेन
सूचना मिलते ही हमारी पूरी बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) टीम, स्थानीय पुलिस, एसएचओ, नागरिक अधिकारी, हमारे डॉग स्क्वाड, अग्निशमन अधिकारी और मंडल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेन की पूरी जांच की। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
31 मिनट तक चला तलाशी अभियान
ट्रेन को 31 मिनट के लिए रोका गया और फिर इसे आगे बढ़ाने की अनुमति दी गई।बता दें कि Tejas Rajdhani दरअसल Rajdhani Express का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें बेहतर इंटीरियर, आधुनिक LED डिस्प्ले और ऑटोमैटिक दरवाजे जैसी सुविधाएं हैं
Comments (0)