उत्तरप्रदेश की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले से कहा कि मोदी जी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों में कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, घोसी, महाराजगंज, गोरखपुर, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं। 2019 के चुनाव में घोसी और गाजीपुर पर बीएसपी ने जीत दर्ज की थी। बाकी 11 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई।
Read More: पंजाब के होशियारपुर में गरजे पीएम मोदी, बोले - कांग्रेस की गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं
आपको बता दें विधायक रघुराज ने इस बार प्रतापगढ़ और कौशाम्बी संसदीय सीट पर न तो अपने उम्मीदवार उतारे थे और न ही किसी दूसरी पार्टी को समर्थन दिया। उन्होंने अपने समर्थकों को फ्री हैंड देकर अपने हिसाब से मतदान का इस्तेमाल करने को कहा। कौशाम्बी और प्रतापगढ़ लोकसभा सीट को इनके प्रभाव वाली माना जाता है, जहां वोटिंग पहले हो चुकी है।
Comments (0)