शिलांग की एक अदालत ने मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके चार सहयोगियों को बुधवार को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. सोनम को मंगलवार की आधी रात को शिलांग लाया गया, जबकि अन्य आरोपी ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को पहुंचे. पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी ने बताया, पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी. अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की. 24 साल की सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगियों को राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया.
सोनम ने कबूल किया अपना गुनाह
सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया. मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाहा से उसका आमना-सामना कराकर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने जब सोनम और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया, तो खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और अन्य सबूत सामने रखे गए थे. पुलिस ने इन सबूतों के बारे में जब सोनम से सवाल किया, तो वह मौन हो गई. लेकिन इसके बाद सोनम ने सभी सबूतों को देखते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया. सोनम ने कबूल कर लिया कि उसने तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारा था.
Comments (0)