राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पार्टी पर असर पड़ने की आशंकाओं को एक तरह से खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि वह कई साल से पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रही थीं।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस नागौर जिला समेत पूरे राजस्थान में सशक्त है और राज्य में दोबारा चुनाव जीतकर अपनी सरकार बरकरार रखेगी।
उल्लेखनीय है कि नागौर से कांग्रेस सांसद रहीं ज्योति मिर्धा सोमवार को नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा की राजस्थान इकाई के प्रमुख सीपी जोशी तथा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने उनका पार्टी में स्वागत किया।
राज्यख में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बारे में पूछे जाने पर डोटासरा ने कहा,ज्योति मिर्धा जी पिछले साढ़े चार साल से कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखी जा रही थीं तो स्वाभाविक है कि उनका मन कोई आज नहीं बदला है... उनका मन पिछले काफी दिनों से बदला हुआ था।
डोटासरा ने कहा,उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि पीहर पक्ष से कांग्रेस की रही है और ससुराल पक्ष से भाजपा की रही है... वे बड़े औद्योगिक घराने से संबंध रखती हैं... कोई दबाव होगा या उनका मन बदला होगा, मैं कुछ नहीं कह सकता
उन्होंने आगे कहा,... मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं तो इतना कह सकता हूं कि तीन साल से तो मैं अध्यक्ष हूं. कभी भी कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में ज्योति मिर्धा जी नहीं आईं. इसलिए वे भाजपा में शामिल हुईं तो उनको मुबारक हो. हमें कोई तकलीफ नहीं है.’’
पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी के मिर्धा के आरोप पर डोटासरा ने कहा कि तीन साल से वह अध्यक्ष हैं, लेकिन एक बार भी मिर्धा ने किसी समस्या को लेकर उन्हें फोन नहीं किया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि किस आधार पर वह ऐसा कह रही हैं, ये तो वही जानें.
कुछ पूर्व नौकरशाहों के भाजपा में शामिल होने पर डोटासरा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग का डर सता रहा होगा.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पार्टी पर असर पड़ने की आशंकाओं को एक तरह से खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि वह कई साल से पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रही थीं।
Comments (0)