लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा की जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इसमें हरियाणा की कुल 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुकी है।
अजय सिंह चौटाला की पार्टी जेजेपी ने फाजिलपुरिया नाम से प्रसिद्ध सिंगर राहुल यादव को भी टिकट दिया है। उन्हें गुरुग्राम से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा नैना चौटाला को हिसार से टिकट दिया गया है। पार्टी की तरफ से सिरसा, हिसार, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।
Comments (0)