आखिरकार काफी मंथन के बाद भाजपा ने बुधवार रात 67 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने दो पूर्व सांसदों, एक राज्यसभा सांसद और 27 नए चेहरों को मैदान में उतारा है। पार्टी ने तीन मंत्रियों समेत आठ विधायकों का टिकट काटा है। नौ मौजूदा मंत्रियों व चार पूर्व मंत्रियों को भी मौका दिया गया है। जजपा से भाजपा में आए तीन विधायक व दो नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है। राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार को पार्टी ने एक बार फिर इसराना उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी और हाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा से राज्यसभा सांसद चुनी गईं किरण चौधरी की बेटी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी को भी टिकट दिया गया है। पार्टी ने दो बार से हारे उम्मीदवारों को भी टिकट नहीं दिया है।
भाजपा के 67 उम्मीदवारों की सूची में पहला नाम लाडवा सीट से नायब सिंह सैनी का है। पार्टी ने नायब सिंह सैनी की सीट बदल दी है। चार जून को वह करनाल से विधायक चुने गए थे। पार्टी ने उन्हें अब कुरुक्षेत्र की लाडवा विधानसभा सीट से उतारा है। वहीं, कालका से अंबाला की मेयर और पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी शक्तिरानी शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। पंचकूला से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, जगाधरी से कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, लोहारू से मंत्री जेपी दलाल, बल्लभगढ़ से मंत्री मूलचंद शर्मा, हिसार से मंत्री कमल गुप्ता, अंबाला शहर से परिवहन मंत्री असीम गोयल, थानेसर से निकाय मंत्री सुभाष सुधा, पानीपत ग्रामीण से पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा, अंबाला कैंट से पूर्व मंत्री अनिल विज, कलायत से पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा को टिकट मिला है।
पिहोवा से इस बार पूर्व मंत्री संदीप सिंह की जगह सरदार कमलजीत सिंह अजराना को टिकट दिया गया है। इंद्री से राम कुमार कश्यप, सोनीपत से मेयर निखिल मदान, टोहाना से पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, रतिया से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, नारनौंद से पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, बादली से पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, अटेली से आरती राव व फरीदाबाद से पूर्व मंत्री विपुल गोयल को मैदान में उतारा गया है।
आखिरकार काफी मंथन के बाद भाजपा ने बुधवार रात 67 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने दो पूर्व सांसदों, एक राज्यसभा सांसद और 27 नए चेहरों को मैदान में उतारा है। पार्टी ने तीन मंत्रियों समेत आठ विधायकों का टिकट काटा है। नौ मौजूदा मंत्रियों व चार पूर्व मंत्रियों को भी मौका दिया गया है। जजपा से भाजपा में आए तीन विधायक व दो नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है। राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार को पार्टी ने एक बार फिर इसराना उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी और हाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा से राज्यसभा सांसद चुनी गईं किरण चौधरी की बेटी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी को भी टिकट दिया गया है। पार्टी ने दो बार से हारे उम्मीदवारों को भी टिकट नहीं दिया है।
Comments (0)