केसी त्यागी ने बिहार के सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि, जदयू एक छोटी पार्टी है। हम ये तो कह सकते हैं कि, नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं लेकिन यह नहीं कहते कि, वो पीएम कैंडिडेट हैं। हमारे 12 सांसद हैं, पीएम पद के लिए 272 सीटें चाहिए। हम उस हवा में नहीं जीते हैं। इस दौरान त्यागी ने आगे कहा कि, उनके लिए जदयू का मतलब नीतीश कुमार हैं। जदयू नेका ने कहा कि, मैं सिर्फ नीतीश कुमार के लिए जदयू में हूं। वह मेरे दोस्त और नेता हैं। सिर्फ उनकी चिंताएं मेरे लिए मायने रखती हैं।
नीतीश कुमार जैसा कोई नहीं है
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बाद पार्टी की लीडरशिप पर चिंता जाहिर करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि, वे कभी भी पार्टी नहीं छोड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस बयान में आगे कहा कि, नीतीश कुमार जैसा कोई नहीं है। मैंने लालू यादव, मुलायम सिंह यादव और अन्य समाजवादी नेताओं के साथ काम किया है। नीतीश कुमार जैसा कोई नहीं है।
मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं है
इस दौरान केसी त्यागी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की उनकी ईमानदारी, जातिवादी न होने और राज्य में सुशासन की शुरुआत के लिए उनकी तारीफ की। केसी त्यागी ने कहा कि, वे ( त्यागी ) लंबे समय से नीतीश कुमार से प्रवक्ता पद से मुक्त किए जाने का अनुरोध कर रहे थे और पार्टी अध्यक्ष ने उनसे राजनीतिक सलाहकार के पद पर बने रहने को कहा था। इसके अलावा
केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि, सरकार को कोई खतरा नहीं है। इसे कहीं से भी कोई चुनौती नहीं है, न विपक्ष से और न ही अपने सहयोगियों से। यह अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
Comments (0)