लोकसभा चुनाव में आखिर दौर की वोटिंग से पहले थाईलैंड का जिक्र शुरू हो गया है। बीजेपी नेता लगातार राहुल गांधी पर थाईलैंड-बैंकाक का नाम लेकर निशाना साध रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भविष्यवाणी की है कि राहुल गांधी चुनाव नतीजे आने के बाद 4 जून को बैंकाक छुट्टी मनाने जाएंगे। उनकी इस भविष्यवाणी के बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ये मुद्दा उठाया। लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान थमने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी में 45 घंटे का ध्यान लगाने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए तो निर्मला सीतारमण ने एक टीवी इंटरव्यू में करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तो कन्याकुमारी में ध्यान करने गए हैं, लेकिन कांग्रेस नेता थाईलैंड या अज्ञात जगहों पर छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं। कहीं न कहीं निर्मला सीतारमण का भी इशारा राहुल गांधी पर है।
लोकसभा चुनाव में प्रचार का दौर थमने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे हैं, जहां वो 45 घंटे का मौन व्रत और ध्यान कर रहे हैं। इस बीच विपक्ष की ओर से पीएम मोदी के ध्यान को लेकर सवाल उठाए गए जिस पर निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया।
Comments (0)