असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (CM Sarma )ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम केजरीवाल पर जोरदार प्रहार किया हैं। उन्होंने ( CM Sarma ) कहा कि, तुगलक और राहुल गांधी एक जैसे हैं। अगर मैं दिल्ली मेंम होता तो बोलता कि, राहुल गांधी जीवनभर तुगलक लेन में रहें।
राहुल गांधी ने सोने की चम्मच लेकर जन्म लिया हैं
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर किए हमले को लेकर सीएम सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि, सावरकर के साथ खुद की तुलना करना गलत हैं। कहां सावरकर और कहां राहिल गांधी। राहुल गांधी ने सोने की चम्मच लेकर जन्म लिया हैं। तुगलक लेन जनपद में रहे। दून स्कूल में पढ़े।
देश में अगर हिंदू रहेगा तभी देश सेक्युलर रहेगा
सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि, देश में अगर हिंदू रहेगा तभी देश सेक्युलर रहेगा। वहीं सीएम ने सवाल करते हुए कहा कि, अगर संविधान सभा में 90 प्रतिशत मुस्लिम होते तो देश सेक्युलर होता? हिंदू वसुधैव कुंटुंबकम में भरोसा रखता हैं। उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि, देश में 90 प्रतिशत हिंदू हैं और 10 प्रतिशत मुस्लिम हैं तभी देश सेक्युलर हैं। हिंदू सर्वधर्म समभाव में विश्वास करता हैं।
केजरीवाल हिंदू नहीं हो सकते हैं
सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, केजरीवाल हिंदू नहीं हो सकते हैं। हमारे देश में हिंदू बहुत बड़ा शब्द हैं। आज जो भी मिला वो हिंदू संस्कृति से मिला हैं। कुछ दिनों पहले आप के एक विधायक ने हिंदू समाज के खिलाफ किस प्रकार का व्यवहार किया, फिर आप कैसे हिंदू हो सकते हैं। आप चुनावी हिंदू हो सकते हो। सरमा ने निशाना साधते हुए कहा कि, जब गुजरात में वोट चाहिए था तो रुपए की बात कर रहे थे, लेकिन अब नहीं करते रुपए के बारे में बात।
ये भी पढ़ें - कांग्रेस का Sachin Pilot पर एक्शन! कांग्रेस महासचिव से मिलने पहुँचे राजस्थान प्रभारी सुखविंदर
Comments (0)