प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और यूरोपीय देशों के बीच हाल ही में हुए समझौते को दुनिया में ‘मदर ऑफ ऑल डील’ के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह मुक्त व्यापार समझौता (FTA) भारत के 140 करोड़ लोगों और यूरोपीय देशों के करोड़ों लोगों के लिए बड़े अवसर लेकर आया है। यह बात प्रधानमंत्री ने आज दक्षिण गोवा में आयोजित भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week-2026) के चौथे संस्करण का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए कही।
‘मदर ऑफ ऑल डील’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कल भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक बड़ा समझौता हुआ। दुनिया इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील’ कह रही है। यह समझौता भारत और यूरोपीय देशों के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलता है। यह दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल का उदाहरण है और ग्लोबल GDP के लगभग 25 प्रतिशत तथा ग्लोबल ट्रेड के करीब एक-तिहाई हिस्से को कवर करता है। इसके साथ ही यह डेमोक्रेसी और कानून के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।”
गोवा में लगभग 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ऊर्जा सप्ताह के इस नए संस्करण में गोवा में लगभग 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, “आप सभी यहां एक ऊर्जा सुरक्षित और टिकाऊ भविष्य पर चर्चा करने आए हैं। इंडिया एनर्जी वीक कम समय में ही एक ग्लोबल प्लेटफार्म बन चुका है। भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और विश्व की ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। आज हम पेट्रोलियम उत्पादों के शीर्ष पांच निर्यातकों में शामिल हैं और 150 से अधिक देशों तक हमारी एक्सपोर्ट कवरेज है। इस कारण एनर्जी वीक हमारी पार्टनरशिप को मजबूत करने का एक उपयुक्त मंच है।”
Comments (0)