नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नीट यूजी 2025 परीक्षा में 99.9999547 परसेंटाइल लाकर राजस्थान के महेश कुमार ने नीट यूजी में पहली रैंक हासिल की है और पूरे देश में टॉप किया है. इसके बाद मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 99.999095 के साथ 2nd रैंक हासिल की है. महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने 99.9998189 पर्सेंटाइल के साथ NEET UG 2025 में AIR 3 हासिल की है.
बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा भारत के 557 शहरों और विदेशों में 14 केंद्रों में फैले 4,750 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. नीट यूजी रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी में क्वालीफाई किया है, वे अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं.
Comments (0)