Rajasthan News: आरक्षण की मांग को लेकर बांसवाड़ा में तनाव, पूरे जिले में धारा-144 लागू
आरक्षण की मांग को लेकर बांसवाड़ा में तनाव जैसा (Rajasthan News) माहौल है। इसे देखते हुए वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की हैं।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 25 अगस्त 2023
8516
0
...
Jaipur: आरक्षण की मांग को लेकर बांसवाड़ा में तनाव जैसा (Rajasthan News) माहौल है। इसे देखते हुए वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की हैं। यहीं नहीं, गुजरात के दाहोद जाने वाले हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। चौकाने वाली बात तो यह की बांसवाड़ा एसपी और कलेक्टर ने गत देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस तक बुलाई। इन हालातों का कारण है आदिवासी आरक्षण मंच मिशन के 73 केंद्रीय संघर्ष समिति की तरफ से 25 अगस्त को हाइवे जाम की चेतावनी। समिति की मांग आरक्षण को लेकर है। इसके लिए गत दिनों एक कार्यक्रम में 25 अगस्त को हाईवे जाम की चेतावनी जारी की गई थी।

आदिवासी आरक्षण मंच मिशन ने दी थी चेतवानी

दरअसल समिति ने तीन दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कार्यक्रम भी हुआ था। इसमें मांगे रखी गई थी कि अनुसूचित क्षेत्र ने स्थानीय और अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती और पदोन्नति और शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के जनजातीय वर्ग को जनसंख्या में अनुपात में 70.42 फीसदी आरक्षण दिया जाए। इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं प्रोफेसर कमलकांत कटारा, उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो गुजरात जाने वाले दाहोद हाइवे को जाम किया जाएगा। इसके बाद से इसकी काफी चर्चाएं चल रही थी और पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ था।

एक दिन पहले पुलिस आई एक्शन मोड ने

25 अगस्त को दाहोद हाइवे जाम करने की चेतावनी (Rajasthan News) पर एक दिन पहले बांसवाड़ा पुलिस एक्शन मोड पर आ गई। आंदोलन की अगुवाई कर रहे कमलकांत कटारा को प्रिवेंटिव एक्शन में गिरफ्तार किया गया। वहीं कई लोगों को पाबंद किया गया। यही नहीं सभी थानों को अलर्ट मोड पर रख गया और हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.इसके अलावा रिजर्व में भी कई टुकड़ियां रखीं। वहीं कलेक्टर ने दो माह तक धारा 144 लागू करने की घोषणा की गई। पुलिस के इस एक्शन के बाद अभी तक हालत शांत हैं। हाईवे पर कोई प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचा है।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह और कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा (Rajasthan News) ने देर रात प्रेस कांफ्रेंस बुलाई.एसपी अभिजीत ने बताया कि कमलकांत कटारा ने गत दिनों प्रेस कान्फ्रेस की थी। उसमें अपनी मांगों को लेकर हाईवे जाम और महापड़ाव की कहा था। इसको लेकर कमलकांत कटारा को समझाइश की लेकिन वह नहीं माने। फिर प्रिवेंटिव एक्शन के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 170 लोगों को पाबंद भी किया गया है। हाइवे खुला है और कोई भी आ जा सकता है। लेकिन जो भी कानून हाथ में लेगा उस पर कार्यवाही होगी। कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में त्योहार है, बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए दो माह के लिए धारा 144 लागू की गई है।अक्टूबर तक लागू रहेगी। धार्मिक आयोजन को परमिशन मिलेगी।
ये भी पढ़ें
Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- चीन मुद्दे पर पीएम नहीं बोल रहे सच
...

Rajasthan

See all →
Sanjay Purohit
राजस्थान में है एक्टर धर्मेंद्र का मंदिर, इसकी कहानी भी है बेहद अनोखी
बॉलीवुड की शान रहे एक्टर धर्मेंद्र के निधन से उनके फैन्स को गहरा दुख लगा है. लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके ही-मैन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. इन्हीं में से धर्मेंद्र के एक फैन हैं, राजस्थान के प्रीतम कुमार सुथार. 63 साल के प्रीतम की दीवानगी धर्मेंद्र के लिए इतनी थी कि उन्होंने अपने फोटो स्टूडियो का नाम भी फेवरिट एक्टर के नाम पर रखा है.
258 views • 2025-11-26
Sanjay Purohit
रूस से देश लाया गया भारतीय छात्र अजीत का शव, अलवर में हुआ अंतिम संस्कार
रूस में पढ़ाई कर रहे राजस्थान के अलवर जिले के छात्र अजीत चौधरी का शव आज सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया है। अजीत पिछले महीने 19 अक्तूबर से लापता थे और उनका शव 6 नवंबर को रूस के उफा शहर में व्हाइट रिवर के पास एक बांध में मिला था।
303 views • 2025-11-17
Ramakant Shukla
सवाई मानसिंह अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 6 मरीजों की मौत
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ICU वार्ड में सोमवार रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 6 गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत हो गई है। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी, जो अचानक पूरे ICU में तेजी से फैल गई।
381 views • 2025-10-06
Sanjay Purohit
चलती ट्रेन से फरार हुई दुल्हनिया, पति ने कमर के ऊपर देख लिया था ये निशान
अजमेर में एक गिरोह के हाथों सिरोही का युवक ठगा गया। छत्तीसगढ़ से लाई दुल्हन की कमर पर जब पति की नजर पड़ी तो उसने सवाल पूछ लिया। हकीकत सामने आई। इसके बाद वडोदरा स्टेशन पर वहीं हुआ जिसका डर था।
571 views • 2025-09-09
Sanjay Purohit
क्या मोहन भागवत खत्म करवाएगे वसुंधरा का सियासी वनवास?
RSS प्रमुख मोहन भागवत से वसुंधरा राजे की हालिया मुलाकात को उनके 'वनवास' से वापसी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मजबूत जनाधार, संघ से सुधरे रिश्ते और महिला नेतृत्व की जरूरत के चलते भाजपा में उनकी भूमिका फिर निर्णायक हो सकती है।
579 views • 2025-09-06
Sanjay Purohit
मोहन भागवत और वसुंधरा की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म, 20 मिनट तक चली बातचीत
जोधपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात की। राजे की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।
671 views • 2025-09-03
Ramakant Shukla
राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
राजस्थान हाई कोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बड़ा निर्णय सुनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस फैसले से राज्य सरकार को झटका लगा है। यह भर्ती सब-इंस्पेक्टर के 859 पदों के लिए की गई थी। परीक्षा में पेपर लीक और व्यापक स्तर पर गड़बड़ियों के आरोप सामने आए थे।
589 views • 2025-08-28
Ramakant Shukla
राजस्थान के दौसा में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत
राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन नेशनल हाईवे पर बापी के पास खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
569 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
660 views • 2025-07-30
Ramakant Shukla
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसके साथ दीवार भी ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
591 views • 2025-07-25
...