


अजमेर,राजस्थान में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिरोही निवासी 37 वर्षीय बकुल कुमार की शादी धूमधाम से करवाई गई, लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद सारा सच सामने आ गया।
शादी के बाद पति की नजर पड़ी, पुणे पहुंचते ही खुल गया रहस्य
शादी के बाद बकुल अपनी दुल्हन सुलोचनी को पुणे ले गया। वहीं उसकी भाभी ने दुल्हन के पेट पर प्रेग्नेंसी के निशान देखे। पूछताछ पर सुलोचनी ने स्वीकारकिया कि उसकी पहले भी शादी हो चुकी थी और एक बेटी थी, जिसकी मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, उसने यह भी बताया कि उसका जयपुर में एक प्रेमी है और वह उसके साथ रहना चाहती है।
दलालों से हुई थी डील, अजमेर आर्य समाज में शादी
जांच में सामने आया कि बकुल की शादी दलालों के जरिए करवाई गई थी। बकुल का भाई सुभाष, जो अजमेर में ड्राइवर है, अपने परिचितों के जरिए किशनगढ़ निवासी महेंद्र तक पहुंचा। महेंद्र, कमलेश और कमल नामक दलालों ने बकुल को छत्तीसगढ़ की सुलोचनी की तस्वीरें दिखाईं और शादी कराने का वादा किया।
पति को धोखा देकर वडोदरा स्टेशन से हुई फरार
सच्चाई सामने आने पर बकुल ने दुल्हन को लेकर अजमेर लौटने का फैसला किया। रास्ते में वडोदरा स्टेशन पर सुबह करीब चार बजे बकुल की नींद खुली तो दुल्हन गायब थी। वह गहने, नकदी और कपड़े लेकर फरार हो चुकी थी। इसी दौरान बकुल ने रेलवे स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई।