रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने वपक्ष पर बोला हमला, बोले- विपक्ष में नहीं है मोदी के बराबर का करिश्मा
देश में लोकसभा चुनाव अगले साल होने है लेकिन उसको लेकर रणनीति अभी से ही बननी शुरू हो गई है।


TISHA GUPTA
Created AT: 18 जुलाई 2023
7213
0

देश में लोकसभा चुनाव अगले साल होने है लेकिन उसको लेकर रणनीति अभी से ही बननी शुरू हो गई है। एक तरफ देश भर की विपक्षी पार्टियां तीसरी बार मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए रणनीति बना रही है तो वहीं बीजेपी भी एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में विपक्षी एकता को लेकर तंज कसा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग जितनी चाहें उतनी मीटिंग कर लें लेकिन बावजूद इसके वह आगामी चुनाव में मोदी को नहीं हरा पाएंगे। क्योंकि उनके बराबर का करिश्मा किसी के पास नहीं है।
बीजेपी ने शुरू की कई गरीब समर्थक योजनाएं
रक्षामंत्री ने कहा कि हर दिन मोदी सरकार की नीतियों के कारण एनडीए का कुनबा बढ़ रहा है और मोदी के नेतृत्व में इसमें अधिक सहयोगी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास महान नेतृत्व के साथ प्रतिबद्ध कार्यकर्ता भी हैं। केंद्र में इन नौ वर्षों में, बीजेपी ने कई गरीब-समर्थक योजनाएं शुरू की हैं। भारत का वैश्विक कद कई गुना बढ़ गया है। इसकी आवाज पहले से कहीं अधिक मायने रखती है।विपक्ष को बताया दिशाहीन
रक्षामंत्री ने विपक्ष की मीटिंग को लेकर कहा कि मैं उन लोगों में बहुत भ्रम और निराशा देख रहा हूं। लोकतंत्र में, सभी को अपने विचार रखने का अधिकार है, और हर चुनाव अहम है। उन्होंने कहा लेकिन मुझे लगता है कि विपक्ष को पहले से ही पता है कि बीजेपी को जीत की हैट्रिक बनाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा जहां हमारे पास मोदी जैसे नेता हैं तो जबकि विपक्ष दिशाहीन है।Read More: ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में जाने पर शिवसेना ने साधा निशाना, कहा- बदमाशों का आखिरी अड्डा
ये भी पढ़ें
BrijBhushan Sharan Singh की आज होगी कोर्ट में पेशी, पुलिस ने की है केस चलाने की मांग