


इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम के खिलाफ एजबेस्टन में हुई हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 336 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस मैच में भारत का दबदबा पूरी तरह से था, जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच के पांचों दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर पूरी तरह से दबाव बनाए रखा।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार के बाद पिच को ज्यादा दोषी ठहराया। उनका कहना था कि इस पिच पर खेलते हुए उन्हें ऐसा लगा कि वह किसी एशियाई देश की पिच पर खेल रहे हैं, जहां पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है और बल्लेबाजों को भी थोड़ा ज्यादा सहारा मिलता है।
"एजबेस्टन में हमें ऐसा लगा कि ये एशियाई पिच है"
बेन स्टोक्स ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा, "यह पिच ऐसी थी जैसे हम एशिया में खेल रहे हों। जैसा खेल आगे बढ़ा, हमें लगा कि यह हमारे लिए काफी मुश्किल हो रहा है। भारतीय टीम इस तरह के हालात में खुद को सहज महसूस करती है, और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। यह कभी-कभी होता है, लेकिन इसमें निराश होने की जरूरत नहीं है।"
"अगर हम जल्दी कुछ विकेट लेते तो हालात कुछ और होते"
स्टोक्स ने कहा, "अगर हम शुरूआत में कुछ जल्दी विकेट ले पाते, तो शायद खेल का परिणाम कुछ और होता। जैसा-जैसा खेल बढ़ा, पिच बदलती गई और ईमानदारी से कहूं तो यह पिच भारत के लिए ज्यादा मुफीद साबित हुई। भारत के पहले पारी के बड़े स्कोर के जवाब में 80 पर 5 विकेट गिरना हमारी मुश्किलें और बढ़ा गया। हमने अपनी रणनीति में बदलाव किया, लेकिन कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं गया।"