


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनके जन्मदिन पर श्रृद्धांजलि दी और दोहराया कि उनकी सरकार भारत को खेलों में उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हॉकी के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माने जाने वाले मेजर ध्यानचंद की स्मृति में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। ध्यानचंद ने 1928, 1932 और 1936 ओलंपिक में भारत को लगातार स्वर्ण पदक दिलाये थे।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा- राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई। इस विशेष दिन मेजर ध्यानचंद जी को श्रृद्धांजलि जो पीढियों को प्रेरित करते आये हैं।’ प्रधानमंत्री ने दोहराया कि उनकी सरकार देश में खेल और फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने , खिलाड़ियों को संस्थागत सहयोग मजबूत करने और आधुनिक ट्रेनिंग सुविधायें तथा स्टेडियम देने के लिए कृतसंकल्प है।
मोदी ने कहा, ‘पिछले एक दशक में भारत का खेल परिदृश्य काफी बदल गया है। युवा प्रतिभाओं को तलाशने के लिये जमीनी स्तर के कार्यक्रम से विश्व स्तरीय सुविधायें देने तक हम खेल का अत्याधुनिक इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं। हमारी सरकार खिलाड़ियों को सहयोग देना, बुनियादी ढांचा तैयार करना और भारत को खेलों में उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिये प्रतिबद्ध है।’