


बिहार में साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कथित आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है।
गुवाहाटी रैली में दिया तीखा बयान
असम की राजधानी गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा –27 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा है। ऐसे पीएम के लिए राहुल गांधी की यात्रा के मंच से जिस निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग हुआ, वह बेहद दुःखद और निंदनीय है।अमित शाह ने राहुल गांधी की यात्रा को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ वोटबैंक की राजनीति है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे लोगों को बचाने में लगी है
शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी की स्वर्गीय माता जी के लिए भी अपशब्द कहे गए, जो कांग्रेस के राजनीतिक और नैतिक पतन को दर्शाता है। उन्होंने कहा“मोदी जी की माता जी ने गरीबी में अपने बच्चों को ऐसा संस्कार दिया कि उनका बेटा आज विश्व नेता बना। उस जीवन को अपशब्दों से जोड़ना – यह भारतीय जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।
'कांग्रेस ने हर चुनाव में गालियां दीं, हर बार हारी'
अमित शाह ने कहा कि जितनी गालियां दोगे, कमल उतना ही खिलेगा और ऊंचा उठेगा
‘राहुल गांधी माफी मांगें’
अमित शाह ने राहुल गांधी से मोदी जी, उनकी स्वर्गीय माता और देश की जनता से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह घटना सार्वजनिक जीवन का सबसे निम्न स्तर है और राहुल गांधी को शर्म कर माफी मांगनी चाहिए।