रायपुर निगम के 5 पार्षदों का कांग्रेस से इस्तीफा, आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने से हैं नाराज
रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। नेता प्रतिपक्ष पद पर पार्षद आकाश तिवारी की नियुक्ति के विरोध में कांग्रेस के पांच पार्षदों ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में खुद पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू भी शामिल हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 01 मई 2025
30
0

रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। नेता प्रतिपक्ष पद पर पार्षद आकाश तिवारी की नियुक्ति के विरोध में कांग्रेस के पांच पार्षदों ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में खुद पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू भी शामिल हैं।
रायपुर निगम के 5 पार्षदों का कांग्रेस से इस्तीफा
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आकाश तिवारी को रायपुर नगर निगम में नया नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। इस निर्णय के तुरंत बाद विरोध स्वरूप 5 पार्षदों संदीप साहू, जयश्री नायक, रेणु साहू, दीप साहू और रोनिता प्रकाश जगत ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी।
गौरतलब है कि जयश्री नायक को कुछ समय पहले ही पार्टी ने उपनेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया था, लेकिन आकाश तिवारी की नियुक्ति से वे भी नाराज़ दिखीं और इस्तीफ़ा देने वालों में शामिल हो गईं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम