प्रधानमंत्री आवास योजना,सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए आवास योजना की पहली किस्त जारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी की. बता दें कि छत्तीसगढ़ के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए 15 हजार आवास स्वीकृत किए हैं. कुल दस करोड़ रुपए आज हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई. प्रथम किस्त के रूप में 2500 परिवारों को 40-40 हजार रुपए जारी किए गए.


Ramakant Shukla
Created AT: 02 मई 2025
32
0

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी की. बता दें कि छत्तीसगढ़ के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए 15 हजार आवास स्वीकृत किए हैं. कुल दस करोड़ रुपए आज हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई. प्रथम किस्त के रूप में 2500 परिवारों को 40-40 हजार रुपए जारी किए गए.मुख्यमंत्री ने राशि अंतरण कार्यक्रम में मंत्रालय से वर्चुअली जुड़े 17 जिलों के हितग्राहियों से बातचीत की और आवास निर्माण के लिए पहली किस्त मिलने पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम