दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। प्रशासन ने शहर में हाई अलर्ट घोषित करते हुए सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है।
ग्वालियर पुलिस ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाईकोर्ट, फूलबाग मैदान और प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की है और संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।
एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा
ग्वालियर एयरपोर्ट पर CISF और पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक यात्री के सामान की बारीकी से जांच की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों ने एयरपोर्ट परिसर में आने वाले वाहनों की भी सघन जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यात्रियों से पहचान पत्र साथ रखने और सतर्क रहने की अपील की है।
रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP की संयुक्त टीमों ने सुरक्षा जांच बढ़ा दी है। ट्रेनों में चढ़ने वाले यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है। प्लेटफॉर्म और वेटिंग हॉल में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा कर्मी लगातार माइक से यात्रियों को सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं।
पूरे शहर में सघन जांच और गश्त
ग्वालियर पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों, हाईकोर्ट परिसर, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा नाकेबंदी कर दी है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस अफसरों को लगातार अपने-अपने क्षेत्र में रात्रिकालीन पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ग्वालियर ने कहा है कि “शहर में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है और सभी संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाई गई है।”