दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। मस्क अब दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में उनकी संपत्ति में 167 अरब डॉलर का जबरदस्त इजाफा हुआ है।
मस्क की दौलत में यह तेजी उनकी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के बढ़ते मूल्य और उनकी अन्य कंपनियों जैसे टेस्ला, X और xAI के शेयरों से हुई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, अब उनकी कुल संपत्ति लगभग 638 अरब डॉलर (58 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। इसके साथ ही वे दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी पेज से 373 अरब डॉलर आगे निकल गए हैं।
एलन मस्क की कमाई का स्रोत
मस्क की संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला और स्पेसएक्स से आता है। वे टेस्ला के लगभग 13% और स्पेसएक्स के 42% हिस्सेदार हैं। टेस्ला से उन्हें पारंपरिक सैलरी नहीं मिलती; उनका मुआवजा शेयरों पर आधारित है। हाल ही में स्पेसएक्स के मूल्य में बढ़ोतरी ने उनकी दौलत में भारी इजाफा किया है।