


उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। प्राथमिक सूचना के अनुसार, हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि की है। हादसा उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में हुआ है। पुलिस, प्रशासन और NDRF-SDRF ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक का विमान था, जो 7 यात्रियों को लेकर जा रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया।
सीएम धामी ने जताया शोक
उत्तरकाशी जिले में हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। उन्होंने X हैंडल पर ट्वीट करके बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन को घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं।