IBPS PO के 5208 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, कल बंद हो जाएगी विंडो
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा आयोजित पीओ भर्ती 2025 के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के 5208 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है। प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी, जबकि मेन परीक्षा नवंबर में होगी।


Sanjay Purohit
Created AT: 20 जुलाई 2025
32
0

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास आईबीपीएस पीओ भर्ती 2025 का सुनहरा अवसर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के तहत 5208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
IBPS PO 2025: प्रारंभिक परीक्षा में ये हुए बदलाव
इस बार प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में विषयों के अंक वितरण में फेरबदल किया गया है:
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणितीय क्षमता) के अंक 35 से घटाकर 30 कर दिए गए हैं।
- वहीं, रीजनिंग एबिलिटी (तर्क क्षमता) के अंक 30 से बढ़ाकर 40 कर दिए गए हैं।
- हालांकि, प्रारंभिक परीक्षा की कुल अवधि और प्रश्नों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मुख्य परीक्षा में क्या बदला?
मुख्य परीक्षा के पैटर्न में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं:
- रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के प्रश्न 45 से घटाकर 40 कर दिए गए हैं और इसका समय 60 मिनट से घटाकर 50 मिनट कर दिया गया है।
- जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस विषय अब 35 प्रश्नों में 50 अंक का होगा, जबकि पहले यह 35 मिनट में पूछा जाता था, अब इसे 25 मिनट में पूरा करना होगा।
- डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन अब 50 अंक का होगा, जो पिछले साल 60 अंक का था।
- मुख्य परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की कुल संख्या अब 155 से घटकर 145 हो गई है, और कुल परीक्षा अवधि भी 180 मिनट से घटकर 160 मिनट कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम