महाकालेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी की धूम, बाबा महाकाल का श्री कृष्ण स्वरुप में हुआ दिव्य श्रृंगार
श्री महाकालेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बाबा महाकाल ने श्रीकृष्ण स्वरुप में दर्शन दिए। हर रोज की तरह शनिवार तड़के भी 4 बजे मंदिर के कपाट खुले। भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को भगवान श्रीकृष्ण के रूप में विशेष रूप से श्रृंगारित किया गया।


Sanjay Purohit
Created AT: 11 hours ago
75
0

श्री महाकालेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बाबा महाकाल ने श्रीकृष्ण स्वरुप में दर्शन दिए। हर रोज की तरह शनिवार तड़के भी 4 बजे मंदिर के कपाट खुले। भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को भगवान श्रीकृष्ण के रूप में विशेष रूप से श्रृंगारित किया गया। सबसे पहले बाबा का पंचामृत से अभिषण किया गया। इसके अंतर्गत जल, दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से पूजा की गई।
पुजारियों ने भगवान को वैष्णव तिलक, मोर पंख, रुद्राक्ष की माला और भांग से सजाया। शेषनाग का रजत मुकुट और रजत मुण्डमाल भी अर्पित की गई। कर्पूर आरती के साथ हरिओम जल अर्पित कर, भस्म एवं सूखे मेवों से भोग लगाया गया। इस विशेष भस्म आरती में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण "हर हर महादेव" के जयघोष से गुंजायमान हो गया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम