


भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी सेंधमारी की साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते बेनकाब कर दिया है। पंजाब के बठिंडा आर्मी कैंट से एक पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी हुई है,चौंकाने वाली बात ये है कि बठिंडा आर्मी कैंट से गिरफ्तार हुआ जासूस रकीब लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डॉसनी गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि रकीब पिछले पांच वर्षों से बठिंडा में सेना के कैंट एरिया में दर्ज़ी का काम कर रहा था।
पंजाब के बठिंडा आर्मी कैंट से एक पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी हुई है,चौंकाने वाली बात ये है कि बठिंडा आर्मी कैंट से गिरफ्तार हुआ जासूस रकीब लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डॉसनी गांव का रहने वाला है। इसी दौरान वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से जुड़ गया और आर्मी की संवेदनशील जानकारी बाहर भेजने लगा।हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि रकीब के परिवार के अन्य सदस्य भी विभिन्न शहरों में सिलाई का कार्य करते हैं।
पुलिस ने लक्सर स्थित घर पर दबिश दी और रकीब के रिश्तेदारों से पूछताछ की है।एसएसपी ने कहा कि जांच एजेंसियों को यदि रकीब के संबंध में कुछ और संदिग्ध सुराग मिलते हैं, तो हरिद्वार पुलिस उन्हें पूरा सहयोग देगी।