अमेरिकी टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर नही: RBI गवर्नर
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर किसी बड़ी चिंता से इनकार किया है। उन्होंने IMF और विश्व बैंक की वार्षिक शरदकालीन बैठक के दौरान कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मुख्यतः घरेलू मांग पर आधारित है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक दबावों का असर सीमित रहता है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 16 अक्टूबर 2025
105
0
...

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर किसी बड़ी चिंता से इनकार किया है। उन्होंने IMF और विश्व बैंक की वार्षिक शरदकालीन बैठक के दौरान कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मुख्यतः घरेलू मांग पर आधारित है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक दबावों का असर सीमित रहता है। मल्होत्रा ने यह भी कहा कि वैश्विक घटनाक्रमों का असर झेलना पड़ता है लेकिन यह भारत के लिए कोई गंभीर चुनौती नहीं है।

अस्थिर वैश्विक माहौल में भारत की मजबूती

मल्होत्रा ने कहा कि राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की मैक्रोइकोनॉमिक नींव मजबूत बनी हुई है। उन्होंने उभरती अर्थव्यवस्थाओं को चेताते हुए कहा कि वर्तमान समय में नीतिगत अनिश्चितता एक बड़ा जोखिम है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता से संभावित लाभ

गवर्नर ने यह संकेत भी दिया कि यदि अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता शीघ्र समाधान पर पहुंचती है, तो इससे भारत को रणनीतिक और आर्थिक लाभ मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारतीय वार्ता प्रतिनिधियों से मुलाकात की है और दोनों पक्ष व्यावहारिक समाधान की दिशा में काम कर रहे हैं।

रेपो दर स्थिर, कटौती के लिए समय अभी उपयुक्त नहीं

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 1 अक्टूबर की बैठक में सभी छह सदस्यों ने रेपो दर को 5.5% पर स्थिर रखने का निर्णय लिया। मल्होत्रा ने कहा कि मौजूदा आर्थिक स्थिति नीतिगत निर्णयों के लिए कुछ लचीलापन देती है लेकिन वर्तमान समय में दर कटौती करना उपयुक्त नहीं होगा क्योंकि इसका वांछित प्रभाव नहीं दिखाई देगा। अगली MPC बैठक 3-5 दिसंबर को प्रस्तावित है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
सोने की कीमत को लेकर बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
बल्गेरियाई रहस्यवादी बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2026 में वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल और मंदी के कारण सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। बाजार जानकारों का अनुमान है कि इस उछाल में 25 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
74 views • 12 hours ago
Sanjay Purohit
GDP 2026: सरकार का बड़ा कदम, 2026 से बदलेगे कमाई-खर्च के नए नियम
भारत की अर्थव्यवस्था अगले साल से एक नए दौर में प्रवेश करने जा रही है। सरकार ने देश के आर्थिक आंकड़ों को अधिक सटीक, पारदर्शी और आधुनिक समय के अनुरूप बनाने की बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। यह बदलाव सिर्फ आंकड़ों का नहीं होगा — बल्कि आपकी कमाई, खर्च और महंगाई के पूरे गणित को नए सिरे से परिभाषित करेगा।
88 views • 2025-10-23
Sanjay Purohit
RBI का बड़ा खुलासा-सोना महंगा होते ही लोगों ने उठाया फायदा!
सोने की कीमतों में इस फेस्टिव सीजन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के चलते लोग धड़ल्ले से गोल्ड लोन ले रहे हैं। RBI के ताज़ा आँकड़ों के अनुसार गोल्ड लोन इस समय लोगों की पहली पसंद बन गया है और इसमें सालाना आधार पर 117.8% की भारी वृद्धि दर्ज की गई है।
106 views • 2025-10-22
Sanjay Purohit
अमेरिकी टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर नही: RBI गवर्नर
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर किसी बड़ी चिंता से इनकार किया है। उन्होंने IMF और विश्व बैंक की वार्षिक शरदकालीन बैठक के दौरान कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मुख्यतः घरेलू मांग पर आधारित है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक दबावों का असर सीमित रहता है।
105 views • 2025-10-16
Richa Gupta
EPFO Update 2025: अब PF का पूरा पैसा एक बार में निकालना हुआ आसान, जानें नया नियम
दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को अब पीएफ खाते से 100 प्रतिशत ‘eligible balance’ निकालने की अनुमति दे दी है, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का अंश शामिल रहेगा।
122 views • 2025-10-14
Sanjay Purohit
इतिहास के अब तक के सबसे निचले स्तर के करीब पहुच रहा भारतीय रुपया
भारतीय रुपये में कमजोरी का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 88.77 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 5 पैसे की गिरावट के साथ 88.77 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा विशेषज्ञों का कहना है कि रुपया अपने इतिहास के सबसे निचले स्तर के करीब बना हुआ है।
128 views • 2025-10-13
Sanjay Purohit
कल से UPI पेमेंट में होगा बड़ा बदलाव, सिर्फ PIN की नहीं पड़ेगी जरूरत
8 अक्टूबर 2025 से भारत में डिजिटल भुगतान और आसान और सुरक्षित बनने जा रहा है। राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने घोषणा की है कि यूजर्स अब UPI लेन-देन को फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट के जरिए स्वीकृति दे सकेंगे।
204 views • 2025-10-07
Sanjay Purohit
भारत में 5G का क्रेजः स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 87% तक पहुंची
भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट में 5G हैंडसेट की हिस्सेदारी 2025 की पहली छमाही में 87% तक पहुंच गई है, जो देश में नई तकनीक को तेजी से अपनाने की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, इस उल्लेखनीय बढ़त के साथ भारत ग्लोबल रैंकिंग में अब 14वें स्थान पर पहुंच गया है।
87 views • 2025-10-04
Sanjay Purohit
सरकार के खजाने में आई ‘छप्पर फाड़’ दौलत, विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त बढ़त
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 702.97 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी। इसके एक सप्ताह पहले देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.04 अरब डॉलर बढ़कर 698.27 अरब डॉलर रहा।
189 views • 2025-09-23
Sanjay Purohit
AI के दम पर GDP में 2035 तक 600 अरब डॉलर की वृद्धि संभव
तमाम उद्योगों में AI को तेजी से अपनाने से वर्ष 2035 तक भारत के जीडीपी में 500 से 600 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है। नीति आयोग की जारी एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है।
187 views • 2025-09-23
...