


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। लेकिन दुनियाभर में किरकिरी होने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत ने पाकिस्तान से 26 लोगों की मौत का बदला लेने की ठानी है। पाकिस्तान पर युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। कोई भी देश पाकिस्तान का साथ देने को तैयार नहीं है, बावजूद इसके पाकिस्तान की इतनी हिम्मत हो रही है कि वह LoC पर गोलियां बरसाकर उकसा रहा है। पाकिस्तान पिछले 11 दिन में 41 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है।
जी हां, पाकिस्तान की सेना पिछले 11 दिन से बॉर्डर पर फायरिंग कर रही है। बीती रात 11वें दिन भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और गोलियां बरसाईं। पाकिस्तान ने 4 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने अपनी चौकियों से जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आस-पास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान की हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
बता दें कि गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम शहर की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। 4 आतंकियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ने के आसार हैं। दोनों देशों की तीनों सेनाएं युद्धाभ्यास कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं को आतंकवाद को कुचलने के लिए फ्री हैंड दे दिया है। भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने की ठानी है।