


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का रुख देखकर पाकिस्तान डरा हुआ है। इसलिए विवाद सुलझाने के लिए वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की शरण में पहुंच गया और आज UNSC की बैठक बुला ली है। भारत के साथ तनाव पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने UNSC से क्लोज डोर मीटिंग की डिमांड की है।
भारत-पाक तनाव पर बैठक
यूनाइटेड नेशन्स का मौजूदा नॉन परमानेंट मेंबर होने का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान ने ‘भारत-पाक तनाव’ पर UNSC की बैठक बुलाई है। UNSC के 10 अस्थायी सदस्यों में से एक मेंबर होने से पाकिस्तान को ऐसा करने की सहूलियत मिली है। भारतीय समय के अनुसार यह बैठक देर रात होगी। बैठक के बाद यूनाइटेड नेशन्स में पाकिस्तान के राजदूत बाहर आकर बैठक में हुई चर्चा पर अपना एक बयान भी पढ़ेंगे।
सिंधु जल संधि को निलंबित करने की जानकारी UNSC को देगा
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि बैठक का विषय Deteriorating Regional Situation And Rising Tension Between India & Pakistan Particularly the Situation in Jammu Kashmir होगा। बैठक में दोनों देश अपना-अपना पक्ष रखेंगे। पाकिस्तान भारत की आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे वाले भड़काऊ बयानों और सिंधु जल संधि को निलंबित करने की जानकारी UNSC को देगा।
बौखलाया पाकिस्तान
भारत के सख्त कदमों से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय ध्वज वाले पोतों को अपने बंदरगाहों पर बैन कर दिया है। पाकिस्तानी जहाजों को भी भारतीय बंदरगाह पर न रुकने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले, भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ सभी डाक सेवाएं स्थगित कर दी थीं और भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले पोतों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।