


IPL 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। आपको बता दें कि, इस सीज़न में चेन्नई उन दो टीमों में से एक बन चुकी है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं। IPL की सबसे सफल टीम CSK का इस सीजन बेहद ही खराब रहा है ऐसे में टीम के कप्तान आगे के बचे हुए मैच जीतकर सफर खत्म करना चाहेंगे।
आरसीबी जीती तो अंक तालिका में पहुंचेगी टॉप पर
अगर आरसीबी अगला मुकाबला जीत लेती है, तो वह फिर से अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगी। राजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने इस सीज़न में ‘साउदर्न डर्बी’ के पहले मुकाबले में संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी थी। अगर बेंगलुरु दूसरे चरण में भी चेन्नई को हराने में सफल रहती है, तो यह आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा जब आरसीबी ने एक ही सीज़न में सीएसके को दो बार मात दी हो।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर्स: खलील अहमद, अंशुल कंबोज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल