अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना का शादी समारोह झीलों के शहर उदयपुर में होगा, जिसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड की हस्तियों के अलावा राजनीति तथा उद्योग जगत के दिग्गज भी शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शुक्रवार को यहां पहुंचे। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटल लीला पैलेस पहुंचाया गया। फिल्म निर्माता करण जौहर व अभिनेता वरुण धवन भी उदयपुर पहुंच चुके हैं।
इस 'भव्य' विवाह की तैयारियों में लगे लोगों के मुताबिक शादी में हॉलीवुड और बॉलीवुड की हस्तियों के अलावा राजनीति तथा उद्योग जगत के दिग्गज भी शामिल होंगे। लगभग 600 मेहमानों में अभिनेता ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर भी शामिल होंगे। शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज उदयपुर आ चुके हैं। जेनिफर लोपेज को भी निमंत्रण भेजा गया है। नेत्रा मंटेना की शादी भारतीय मूल के वामसी गडिराजू से हो रही है। विवाह समारोह के कार्यक्रम 21 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेंगे।
नेत्रा मंटेना अमेरिका के दवा क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना और पद्मा मंटेना की बेटी हैं। वह वामसी गडिराजू के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी जो मूल रूप से दक्षिण भारत के हैं और कई वर्ष से अमेरिका में बसे हुए हैं। विवाह समारोह में कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।