अमेरिका की धमकीः रूस से तेल खरीदने वालों पर लगाएगे और सख्त पाबंदिया
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेंसेंट का कहना है कि यदि वाशिंगटन और यूरोपीय संघ रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर और अधिक ‘द्वितीयक प्रतिबंध' लगाते हैं तो इससे रूसी अर्थव्यवस्था ‘पूरी तरह से चरमरा' सकती है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 08 सितंबर 2025
66
0
...

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेंसेंट का कहना है कि यदि वाशिंगटन और यूरोपीय संघ रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर और अधिक ‘द्वितीयक प्रतिबंध' लगाते हैं तो इससे रूसी अर्थव्यवस्था ‘पूरी तरह से चरमरा' सकती है। बेंसेंट ने एक साक्षात्कार में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन के साथ ‘सार्थक' बातचीत की थी। इस दौरान अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा रूस पर और दबाव बनाने के संभावित उपायों पर चर्चा हुई। ट्रंप प्रशासन ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर पहले से लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त 25 प्रतिशत का और शुल्क लगा दिया है।

इस प्रकार नई दिल्ली पर कुल शुल्क बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है, जो 27 अगस्त से प्रभावी हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि अमेरिका रूस पर दबाव बढ़ाने को तैयार है, ‘‘लेकिन इसके लिए हमें अपने यूरोपीय साझेदारों का समर्थन चाहिए।'' बेंसेंट ने कहा, “यह अब एक रेस बन गई है- एक तरफ यूक्रेनी सेना कितने समय तक टिक सकती है और दूसरी तरफ रूसी अर्थव्यवस्था कितने समय तक संभल सकती है।” उन्होंने कहा, “अगर अमेरिका और ईयू मिलकर प्रतिबंधों को और सख्त करते हैं और रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर द्वितीयक शुल्क लगाते हैं, तो रूसी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी और इससे राष्ट्रपति पुतिन वार्ता के लिए मजबूर होंगे।” राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात से “बहुत निराशा” हुई है कि भारत रूस से “इतनी बड़ी मात्रा में” तेल खरीद रहा है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
ट्रंप ने फिर किया टैरिफ वार ! G7 देशों से कहा- भारत और चीन पर 100% टैरिफ लगाओ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और चीन पर बड़ा आर्थिक दबाव बनाने की बात कही है। उन्होंने G7 देशों से कहा है कि वे भारत और चीन द्वारा रूस से खरीदे जा रहे तेल पर 100% तक का भारी टैरिफ लगाएं।
33 views • 16 hours ago
Sanjay Purohit
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के करीबी की हत्या
अमेरिका में राजनीति से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले और प्रमुख कंजर्वेटिव नेता चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह हमला उस समय हुआ जब किर्क यूटा यूनिवर्सिटी में एक डिबेट में हिस्सा ले रहे थे।
94 views • 2025-09-11
Ramakant Shukla
नेपाल के बाद फ्रांस में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड़
नेपाल के बाद अब फ्रांस की सड़कों पर सरकार के खिलाफ लोगों की गुस्सा दिख रहा है. जनता सड़क पर है और लोग इमैनुएल मैक्रों सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं
110 views • 2025-09-10
Ramakant Shukla
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. ओली को आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल ने कुर्सी छोड़ने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि इस्तीफे के बाद ही हालात सुधरेंगे. नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे बैन को लेकर Gen-Z विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
124 views • 2025-09-09
Sanjay Purohit
अमेरिका की धमकीः रूस से तेल खरीदने वालों पर लगाएगे और सख्त पाबंदिया
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेंसेंट का कहना है कि यदि वाशिंगटन और यूरोपीय संघ रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर और अधिक ‘द्वितीयक प्रतिबंध' लगाते हैं तो इससे रूसी अर्थव्यवस्था ‘पूरी तरह से चरमरा' सकती है।
66 views • 2025-09-08
Sanjay Purohit
लावरोव की US को दो टूकः भारत-रूस को पता अपना भला-बुरा
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रविवार को अमेरिका को दो टूक शब्दों में कहा कि रूस, भारत और चीन कई क्षेत्रों में अपने साझा हितों से अवगत हैं तथा आपसी साझेदारी विकसित करने का स्पष्ट रूझान है। लावरोव पिछले हफ्ते चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में तीनों देशों के नेताओं द्वारा प्रदर्शित सौहार्दपूर्ण माहौल का जिक्र कर रहे थे।
106 views • 2025-09-08
Sanjay Purohit
PM मोदी को दोस्त बताने के बाद जिनपिंग से मिलेंगे ट्रंप! गुपचुप चल रही दक्षिण कोरिया जाने की तैयारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन की ओर से हालिया एससीओ समिट पर नाराजगी जताई गई। भारत-रूस के अलावा चीन खासतौर से ट्रंप के निशाने पर दिखा। इससे चीन-अमेरिका के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ी। हालांकि एससीओ समिट के एक हफ्ते बाद ही ट्रंप नए प्लान पर काम करते दिख रहे हैं।
82 views • 2025-09-07
Sanjay Purohit
भारत से 'दोस्ती' वाले दांव में अहम रोल निभा सकता है ट्रंप का ये करीबी
सर्जियो गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में चुनकर डोनाल्ड ट्रंप ने एक मजबूत कदम उठाया है। गोर, ट्रंप और ट्रंप फैमिली के करीबी माने जाते हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत-अमेरिका रिश्ते में वह सीधे ट्रंप को रिपोर्ट करेंगे।
91 views • 2025-09-07
Sanjay Purohit
'पीएम मोदी ने नोबेल पुरस्कार देने का समर्थन नहीं किया तो ट्रंप इसे दिल पर ले गए'-अमेरिकी विशेषज्ञ का दावा
ट्रंप ने उम्मीद की थी कि पीएम मोदी भी उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करेंगे, लेकिन जब पीएम मोदी ने ऐसा नहीं किया तो ट्रंप इस बात को दिल पर ले गए और इसी के चलते ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाया।
150 views • 2025-09-06
Sanjay Purohit
पीएम मोदी के बदले तेवर से बैकफुट पर आए ट्रंप- टैरिफ घमासान के बीच क्यों छेड़ा दोस्ती का राग
भारत-रूस को चीन के हाथों खोने वाले बयान के बाद ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री को अपना अच्छा दोस्त बताया। हालांकि ट्रंप ने माना कि अमेरिका-भारत के संबंध खराब चल रहे हैं। माना जा रहा है कि जिस तरह से लगातार ट्रंप बयानबाजी कर रहे थे, उसमें बदलाव आया है।
137 views • 2025-09-06
...