कूनो में 8 चीतों की मौत के बाद PCCF पर गिरी गाज, पद से हटाया गया, असीम श्रीवास्तव को मिली जिम्मेदारी
चीतों की मौत के बाद सरकार ने सोमवार को वाइल्ड लाइफ PCCF जसबीर सिंह चौहान को हटा दिया है। उनकी जगह किसी और को जिम्मेदारी मिली है।


Richa Gupta
Created AT: 18 जुलाई 2023
5937
0

कूनो में 5 चीतों और 3 शावकों की मौत के बाद चीता प्रोजेक्ट पर अब संकट मंडरा रहा हैं। कूनो नेशनल पार्क में तमाम निगरानी के बाद भी चीतों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। लागातार हो रही चीतों की मौत के बाद सरकार ने सोमवार को वाइल्ड लाइफ PCCF जसबीर सिंह चौहान को हटा दिया है। उनकी जगह किसी और को जिम्मेदारी मिली है। जसबीर सिंह चौहान की जगह पर उनसे एक बैच जूनियर असीम श्रीवास्तव को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। जसबीर सिंह चौहान को वाइल्ड लाइफ से हटाकर PCCF उत्पादन बनाया गया है। पहले इस पद पर असीम श्रीवास्तव थे।
70 साल बाद भारत आए चीते
दरअसल, 70 साल बाद भारत में चीते आए 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इसके बाद 18 फरवरी 2023 को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था। यानी कुल 20 चीते लाए गए थे। इस बीच मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया था। कुल 24 चीते हो गए थे।करोड़ों रुपए खर्च हुए
चीता प्रोजेक्ट केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इस प्रोजेक्ट पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है। चीतों के व्यवहार और स्टडी के लिए वन अफसरों को विदेश तक भेजा गया। इसके बाद भी कूनो में चीतों में लागातार मौत हो रही है। इससे चीता प्रोजेक्ट संकट में पड़ गया है।ये भी पढ़ें
रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने वपक्ष पर बोला हमला, बोले- विपक्ष में नहीं है मोदी के बराबर का करिश्मा