CG NEWS : BJP के प्रेस कांफ्रेंस पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा - भाजपा के समय में बिजली के मामले में लूट थी
जिससे आम जनताओं, गरीब किसान, मजदुरो को बिजली बिल दामों में राहत मिली है।
Shivani Hasti
Created AT: 16 अगस्त 2023
5579
0
रायपुर - Sushil Anand Shukla's statement बीजेपी की प्रेस कांफ्रेस पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला पलटवार करते हुए कहा की बीजेपी एक बार फिर से बिजली बिल के दामों के लेके झूठ बोल रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बिजली के दरों में वृद्धि न के बराबर हुई है बीजेपी के शासन काल में बिजली बिल मामले में लूट मची हुई थी। बिजली बिल अधिक दामों में बढ़कर आया करता था। जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बिजली बिल में छूट मिल रहीं हैं जिससे आम जनताओं, गरीब किसान, मजदुरो को बिजली बिल दामों में राहत मिली है।
ये भी पढ़ें
PM-eBus Sewa को मिली मंजूरी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी