


छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बने एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र और उससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
कई संभागों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर और बस्तर संभाग के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं कुछ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है। विभाग ने लोगों से खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से सावधानी बरतने को कहा है।
बारिश के ताज़ा आंकड़े
पिछले 24 घंटों में कुसमी, मस्तूरी और तखतपुर में सबसे अधिक 9-9 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा पेंड्रा रोड, बड़े बचेली और गरियाबंद में 7-7 सेंटीमीटर, जबकि बिलासपुर, कोरबा, अकलतरा और रायपुर माना एयरपोर्ट पर औसतन 5-6 सेंटीमीटर वर्षा हुई है।
कहां कितनी बारिश होगी?
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के बीच मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी और बस्तर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है।