अंतिम चरण में पहुंचा छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का निर्माण कार्य, CM साय ने विस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम साव के साथ किया निरीक्षण
नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का कार्य तीव्र गति से अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने विधानसभा भवन स्थल पर पहुंचकर निर्माणकार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य को निर्धारित समय-सीमा, सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए, ताकि राज्योत्सव (1 नवम्बर) के अवसर पर इसे जनता को समर्पित किया जा सके।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 03 अगस्त 2025
48
0
...



नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का कार्य तीव्र गति से अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने विधानसभा भवन स्थल पर पहुंचकर निर्माणकार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य को निर्धारित समय-सीमा, सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए, ताकि राज्योत्सव (1 नवम्बर) के अवसर पर इसे जनता को समर्पित किया जा सके।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का यह रजत जयंती वर्ष है, जिसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नवीन विधानसभा भवन का निर्माण कार्य अब पूर्णता की ओर अग्रसर है। रजत जयंती वर्ष पर राज्य को एक नया, भव्य विधानसभा भवन प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्योत्सव कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है, और उनके करकमलों से इस नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रस्तावित है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नए विधानसभा भवन का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आज विधानसभा सदन, विधानसभा अध्यक्ष का कक्ष, मुख्यमंत्री का कक्ष तथा सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन कर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया गया। निर्धारित समय पर नवीन विधानसभा भवन का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा।

नवीन विधानसभा भवन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान, पारंपरिक वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं का समुचित समावेश किया गया है। भवन में तीन प्रमुख विंग निर्मित किए जा रहे हैं – विंग-ए में विधानसभा सचिवालय, विंग-बी में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय सहित विधानसभा सदन व सेंट्रल हॉल, तथा विंग-सी में उप मुख्यमंत्रियों एवं अन्य मंत्रियों के कार्यालय स्थित होंगे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि नया विधानसभा भवन केवल एक शासकीय संरचना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक भव्यता एवं वैभव का प्रतीक बनेगा।

52 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित यह नवीन विधानसभा भवन आधुनिक तकनीकी विशेषताओं और सांस्कृतिक सौंदर्य से युक्त एक भव्य परिसर होगा। सदन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता के साथ-साथ 500 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम भी होगा। परिसर में 700 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है तथा दो प्रस्तावित सरोवर, प्रत्येक डेढ़ एकड़ क्षेत्र में, विकसित किए जाएंगे। निर्माण पूर्ण होने के पश्चात यह भवन न केवल छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा, बल्कि देशभर में अपनी विशिष्ट स्थापत्य शैली और उन्नत सुविधाओं के कारण एक मिसाल के रूप में स्थापित होगा।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
24 लाख के 9 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 'नियद नेल्लानार' योजना का दिखा असर
बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और विशेष “नियद नेल्लानार योजना” से प्रभावित होकर 9 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी पर कुल ₹24 लाख का इनाम घोषित था।
28 views • 14 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू,जानिए परीक्षा की तारीख
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जिला पुलिस बल में आरक्षक पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
65 views • 16 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त से बारिश का अलर्ट, उमस से मिलेगी राहत, अगले 5 दिन तक आंधी-तूफान की संभावना
छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में बारिश की गतिविधि धीमी होने से लोगों को तेज उमस का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है। मौसम विभाग (IMD रायपुर) ने बताया है कि 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
197 views • 2025-08-05
Ramakant Shukla
नाले में गिरी कार,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष समेत 2 की मौत,3 घायल
गरियाबंद जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नाले में गिर गई. इस भीषण सड़क हादसे में भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में कुल 5 लोग सवार थे, जो सभी बिलाईगढ़ के भटगांव से भूतेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसा फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के सरगी नाला पुल पर हुआ. इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.
106 views • 2025-08-04
Richa Gupta
छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश में जल्द ही 5000 नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
107 views • 2025-08-04
Ramakant Shukla
उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी... IMD ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग रायपुर ने 8 से 9 अगस्त के बीच छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।
109 views • 2025-08-04
Ramakant Shukla
राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण कार्य अंतिम चरण में
छत्तीसगढ़ को आगामी 1 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर नया और अत्याधुनिक विधानसभा भवन मिलने जा रहा है। नवा रायपुर में इस भव्य भवन का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। वर्तमान में प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा को ध्यान में रखते हुए इसमें भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप 200 विधायकों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।
83 views • 2025-08-04
Ramakant Shukla
अंतिम चरण में पहुंचा छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का निर्माण कार्य, CM साय ने विस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम साव के साथ किया निरीक्षण
नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का कार्य तीव्र गति से अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने विधानसभा भवन स्थल पर पहुंचकर निर्माणकार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य को निर्धारित समय-सीमा, सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए, ताकि राज्योत्सव (1 नवम्बर) के अवसर पर इसे जनता को समर्पित किया जा सके।
48 views • 2025-08-03
Ramakant Shukla
रायपुर-जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस आज से शुरू,सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रायपुर और जबलपुर के बीच बहुप्रतीक्षित इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का आज रायपुर रेलवे स्टेशन से औपचारिक शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक भी मौजूद थे।
217 views • 2025-08-03
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ के इस हिस्से में अगले 5 दिन तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। सबसे ज्यादा बारिश सूरजपुर जिले के ओड़गी में 69 मिमी (7 सेमी) दर्ज की गई है।
72 views • 2025-08-03
...