इंदौर से शुरू होगी मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा,बस स्टॉप पर भी गांव और नगरों के नाम लिखना अनिवार्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए अंतरविभागीय बैठक नियमित रूप से हो। सड़कों पर सुरक्षा से जुड़ी कमियां पाए जाने पर उन्हें तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क पर बने बस स्टॉप पर नागरिकों को साफ-सफाई के साथ आवश्यक सुविधाएं मिलें। परिवहन विभाग की राजस्व संग्रह निगरानी प्रणाली को और मजबूत किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में हुई परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 7 hours ago
40
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए अंतरविभागीय बैठक नियमित रूप से हो। सड़कों पर सुरक्षा से जुड़ी कमियां पाए जाने पर उन्हें तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क पर बने बस स्टॉप पर नागरिकों को साफ-सफाई के साथ आवश्यक सुविधाएं मिलें। परिवहन विभाग की राजस्व संग्रह निगरानी प्रणाली को और मजबूत किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में हुई परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा जल्द हो शुरू


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा इंदौर से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवहन सेवा में यात्रियों की सुविधाओं और किफायती किराये पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि परिवहन सेवा में इलेक्ट्रिकल व्हीकल और उससे जुड़े अधोसंरचना के कार्य को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवहन सेवा के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा शीघ्र प्रारंभ की जा रही है। इसकी शुरूआत बसों की आवाजाही के प्रदेश के सबसे बड़े केंद्र इंदौर नगर से होगी।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बसों में शहरों एवं गांवों के नाम फ्रंट ग्लास पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाएं। साथ ही बस स्टॉप पर भी गांव और नगरों के नाम अनिवार्य रूप से लिखवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए वाहनों की गति सीमा पर नियंत्रण किया जाना बेहद जरूरी है। इसी के साथ गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति के पास आवश्यक कागजों की वैधता की जांच भी नियमित हो। परिवहन विभाग में बेहतर प्रबंधन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया।


बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 16 लाख 60 हजार वाहनों का पंजीयन किया गया है। इसमें 2 लाख 58 हजार से अधिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल का पंजीयन किया गया है। प्रदेश में ऑन रोड वाहनों की संख्या एक करोड़ 80 लाख के करीब है। परिवहन से प्राप्त होने वाली राजस्व आय में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्ष 2024-25 में 4 हजार 874 करोड़ रुपए की राजस्व आय हुई है। इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैठक में राजस्व वृद्धि के किए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि राजस्व संग्रह में विशेष तौर पर चालान से प्राप्त की जाने वाली राशि के अधिकार प्रधान आरक्षक को सौंपे जाने की भी अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
9 अक्टूबर से होगी प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-3) चयन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब यह परीक्षा 9 अक्टूबर से शुरू होगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में दो पाली में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली दो घंटे की होगी।
50 views • 3 hours ago
Richa Gupta
MP Congress में बड़ा बदलाव: अब छोटी और संतुलित होगी हर जिला टीम
मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में एक बड़ा और रणनीतिक बदलाव किया गया है। पार्टी ने अब जिला कार्यकारिणी को छोटा, संतुलित और प्रभावी बनाने का नया फार्मूला लागू किया है।
57 views • 4 hours ago
Richa Gupta
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ नेता श्री सी.पी. राधाकृष्णन को देश के 15वें उप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री राधा कृष्णन का जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है।
63 views • 7 hours ago
Ramakant Shukla
इंदौर से शुरू होगी मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा,बस स्टॉप पर भी गांव और नगरों के नाम लिखना अनिवार्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए अंतरविभागीय बैठक नियमित रूप से हो। सड़कों पर सुरक्षा से जुड़ी कमियां पाए जाने पर उन्हें तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क पर बने बस स्टॉप पर नागरिकों को साफ-सफाई के साथ आवश्यक सुविधाएं मिलें। परिवहन विभाग की राजस्व संग्रह निगरानी प्रणाली को और मजबूत किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में हुई परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।
40 views • 7 hours ago
Richa Gupta
स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास: CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में इंदौर, जबलपुर और देवास को 'स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- 2025" सम्मान प्राप्त होने पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
72 views • 8 hours ago
Richa Gupta
आज कोलकाता दौरे पर CM डॉ मोहन यादव, इन्वेस्टर मीट में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन आज कोलकाता के दौरे पर रहेंगे। जहां वे उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ वन टू वन बैठकें करेंगे। साथ ही टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान, आई टी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी सहित सभी प्रमुख सेक्टर में संभावित निवेश अवसरों और व्यावसायिक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
86 views • 9 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश के 19 जिलों में आज बारिश के आसार
वर्तमान में मध्यप्रदेश में कोई प्रमुख मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, लेकिन ओडिशा और उसके आसपास बने चक्रवात के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच भोपाल (शहर) में 60 मिमी, भोपाल एयरपोर्ट क्षेत्र में 35 मिमी, सागर में 29 मिमी, छिंदवाड़ा में 16 मिमी, मलाजखंड में 15 मिमी, रायसेन में 9 मिमी, दमोह में 7 मिमी, नरसिंहपुर में 2 मिमी, नर्मदापुरम में 0.9 मिमी और सतना में 0.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
95 views • 10 hours ago
Richa Gupta
सीहोर में नवंबर में होगा कृषि उद्योग समागम, समिति गठित
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कृषि विकास एवं किसानों को आधुनिक तकनीकों से सीधे जोड़ने के दृष्टिकोण को क्रियान्वित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य शासन द्वारा इस वर्ष 'कृषि उद्योग समागम-2025 (एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव) का आयोजन नवंबर माह में सीहोर में किया जाएगा।
86 views • 2025-09-09
Ramakant Shukla
MP में वाहन स्क्रैप कराने पर 50 प्रतिशत छूट,निकाय अध्यक्षों का होगा डायरेक्ट चुनाव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार कोमंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा पंजीकृत वाहन स्क्रेपिंग सुविधा में स्क्रेपिंग को बढ़ावा देने के लिए बीएस-I और पूर्ववती तथा बीएस-॥ व्यापक उत्सर्जन मानक मानदंडों वाले वाहनों को जारी "सर्टिफ़िकेट ऑफ़ डिपॉजिट" के विरुद्ध पंजीकृत किये जाने वाले नए गैर परिवहन यानों तथा नए परिवहन वाहनों पर 50 प्रतिशत की मोटरयान कर में छूट प्रदान किये जाने की स्वीकृति शर्तों के अधीन प्रदान की गयी है।
94 views • 2025-09-09
Sanjay Purohit
सूर्य, चंद्र और बेल पत्र से सजे बाबा महाकाल, फिर रमाई गई भस्म
अश्विन मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर मंगलवार सुबह 4 बजे भस्म आरती की गई। वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पंडितों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। इसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत और फलों के रस से किया गया।
106 views • 2025-09-09
...