


कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगामी 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी को लेकर सभी कलेक्टरों को समय रहते पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान खरीदी में किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर कलेक्टर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। साथ ही, प्रभारी सचिवों को जिलों में खरीदी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संवेदनशील खरीदी केंद्रों की विशेष निगरानी की जाए और पूरे पारदर्शी एवं सरल तरीके से धान खरीदी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी को और मजबूत किया जाएगा, वहीं अंतरराज्यीय सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
विशेष पिछड़ी जनजातियों के किसानों के पंजीयन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी पात्र किसान छूट न जाए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इस योजना से कोई पात्र किसान वंचित न रहे। कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें और कमिश्नर योजना के क्रियान्वयन की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग में संवेदनशीलता और विशेष ध्यान के साथ कार्य किया जाए।